मध्य प्रदेश के सिंघम का 'शिवभक्त' अवतार, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ डांस

उज्जैन पुलिस के IPS अफसर सचिन अतुलकर का एक डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भोपाल में हुई IPS सर्विस मीट में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए


 महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर IPS मीट का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम में उज्जैन के IPS ने दी प्रस्तुति सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ सचिन अतुलकर


अभी तक पुलिस को हमेशा सख्त लिहाज के अवतार में देखा गया है, लेकिन क्या पुलिसकर्मी को शानदार डांस करते हुए देखा है. मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित हुए IPS मीट के दौरान उज्जैन के SP ने शानदार डांस किया. भगवान शिव के गाने पर किया गया ये डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पुलिस अफसर के इस अवतार की चारो तरफ तारीफ हो रही है.


उज्जैन पुलिस के पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने इस कार्यक्रम में शिव के गाने पर डांस किया. इस दौरान उन्होंने धोती पहनकर, हाथ में धूनी लेकर मंच पर प्रस्तुति दी थी
सचिन अतुलकर इससे पहले भी कई बार चर्चा का केंद्र बन चुके हैं  उनकी बॉडी, फिटनेस के चलते उन्हें MP में यूथ आईकॉन के तौर परभी देखा जाता है. महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या हुए इस कार्यक्रम की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है.


IPS मीट 2020 के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए.
 सोशल मीडिया पर तारीफ भी और आलोचना भी


सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, साथ ही लोग पुलिस अफसर की तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों ने पुलिस अफसर की फिटनेस की तारीफ की है और उन्हें एक यूथ आईकॉन बताया है. साथ ही उनके डांस की तारीफ की है